गुना 29 दिसम्बर 2022/कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए० के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ विभाग गुना द्वारा प्रतिदिन टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्य चिकत्सा स्वास्थ अधिकारी डॉक्टर राजकुमार ऋषिस्वर तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर सुदर्शन कुशवाह के मार्गदर्शन में आज गुरुवार को जिला जेल गुना में परिरुद्द बंदियों एवं जेल के कर्मचारियों को टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बंदियों को कोरोना से बचाव हेतु कोविड वैक्सिन का बूस्टर डोज लगाया गया।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर कुशवाह ने बताया कि जेल में बंदियों को कोवेक्सीन का प्रिकॉशन डोज लगाया गया। जिले में कोवैक्सिन ही उपलब्ध होने के कारण ऐसे लोगों को जिन्होंने पहला एवं दूसरा डोज कोवेक्सिन का लगवाया है, उन्हें प्रिकॉशन डोज जिला चिकत्सालय के रेडक्रास भवन एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ केंद्रों पर नि:शुल्क बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। इसके साथ ही शहर में आयोजित अर्बन स्वास्थ मेले में शहरी स्वास्थ केंद्र बूढ़े बालाजी पर भी कोवैक्सिन के बूस्टर डोज लगाएं जा रहे है।
इस मौके पर जिला जेल अधीक्षक अतुल सिन्हा, जिला टीकाकरण प्रभारी विकास जैन नखराली, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर सुदर्शन कुशवाह, बीसीसीएम विवेक गुप्ता, डॉक्टर महेंद्र सिंह किरार, अमन रघुवंशी सहित सिस्टर द्रोप्ती भडेड़िया, रवींद्र भार्गव, देवेंद्र गुप्ता मौजूद रहकर टीकाकरण में सहयोग प्रदान किया।
